विशाखापत्तनम में जनसभा को जेपी नडडा ने किया संबोधित विशाखापत्तनम,(ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने आंध्र प्रदेश में नई एनडीए सरकार के गठन पर खुशी जताकर पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक विचार-आधारित पार्टी है, जिसका लक्ष्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पार्टी हमेशा अपने वादों को पूरा करती है। अपने इस दावे के समर्थन में, उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसलों का ज्रिक किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 1952 में ही एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा, का नारा दिया था और 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करके बीजेपी की मोदी सरकार ने अपने इस वादे को पूरा किया। वहीं नड्डा ने बताया कि 1987 में किए गए राम मंदिर निर्माण के वादे को 2024 में अयोध्या में एक भव्य मंदिर की स्थापना के साथ पूरा किया गया। इसके अलावा उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), तीन तलाक को खत्म करने वाले कानून और वक्फ संशोधन विधेयक में किए गए बदलावों का भी उल्लेख किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री नड्डा ने जीएसटी में प्रस्तावित नए बदलावों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी ढांचे में केवल दो टैक्स स्लैब 5 और 18 प्रतिशत रहेगा। 5 प्रतिशत स्लैब आवश्यक वस्तुओं के लिए होगा, जबकि 18 प्रतिशत अन्य सभी वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होगा। आशीष दुबे / 14 सिंतबर 2025