-कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन पटना/कोलकाता,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को एक साथ दो अहम कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। एक तरफ जहां पीएम मोदी सुबह कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, वहीं दोपहर बाद बिहार के पूर्णिया पहुंचकर 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग (फोर्ट विलियम) में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। यहां वे 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट लंबे समय से लंबित था और इसके पूरा होने से सीमांचल क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ी मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन बिहार को एक और बड़ी सौगात देते हुए पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन करेंगे। इसकी घोषणा इस साल के शुरु में केंद्रीय बजट में की गई थी। प्रधानमंत्री ने खुद मखाना को सुपरफूड करार दिया है। भारत के कुल मखाना उत्पादन का करीब 90 फीसद हिस्सा बिहार में ही होता है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में नेशनल और स्टेट हाईवे पर वाहनों के परिचालन को मध्यरात्रि से 24 घंटे तक प्रतिबंधित रखा गया है। हिदायत/ईएमएस 14सितंबर25