हाथरस (ईएमएस)। कोतवाली चौराहा सासनी स्थित गोपाल गार्डन में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञाचार्य राजकृष्ण महाराज जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना व हवन यज्ञ से हुई, जिसमें विश्व कल्याण के लिए आहूतियां दी गईं। इसके बाद कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली कलश शोभायात्रा का जोशीला स्वागत किया गया।कथा व्यास आचार्य अतुल कृष्ण शास्त्री ने गोकर्ण व धुंधकारी की कथा का रोचक वर्णन करते हुए बताया कि गोकर्ण एक सज्जन व्यक्ति था जबकि धुंधकारी आतंकी स्वभाव का था। धुंधकारी की आत्मा पापों के कारण भटक रही थी, लेकिन गोकर्ण द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा से उसे मोक्ष प्राप्त हुआ। आचार्य ने समझाया कि एकाग्रचित्त होकर कथा श्रवण करने से मोक्ष प्राप्त होता है।कार्यक्रम में राजा परीक्षित सौरभ सोलंकी, रुचिका सिंह, संतोष चैहान, राजेश चैहान, सुभाष चैहान, आकाश चैहान, अंकित चैहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्रोतागण कथा के दौरान भाव विभोर होकर नेत्रों से अश्रुधार बहाते दिखे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 सितंबर 2025