पटना, (ईएमएस)। जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया एवं मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार का विकास करने में मशगूल है जबकि तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया ब्यॉय बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया को विकास की सौगात देने आ रहे हैं पूर्णिया अब नई उड़ान भरने को तैयार है लेकिन तेजस्वी यादव को ये सारी चीजें दिखाई नहीं देती हैं। बिहार सरकार ने पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। अब तक 42,893 नियुक्तियों की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी गई है, जिनमें से 8000 नियुक्तियाँ पूरी हो चुकी हैं। बाकी प्रक्रियाएँ भी पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ रही हैं। आज नौकरी के बदले किसी से जमीन नहीं लिखवाया जा रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी राज्य सरकार ने ऐतिहासिक सुधार किए हैं। पूर्णिया अस्पताल का विस्तार और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना इसका जीता-जागता उदाहरण है। मेडिकल कॉलेजों का निर्माण और अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार सिर्फ भवन नहीं बल्कि स्वस्थ बिहार की मजबूत नींव है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इन उपलब्धियों का एहसास नहीं है। इसका कारण स्पष्ट है-वे राजनीति को सेवा नहीं, बल्कि धन अर्जन का माध्यम मानते हैं। जब राज्य सरकार अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बना रही है तो तेजस्वी यादव केवल अपनी निजी संपत्ति और व्यक्तिगत लाभ की राजनीति में व्यस्त रहते हैं। बिहार की जनता देख रही है कि एक ओर सरकार मेडिकल काॅलेज का निर्माण कर रही है, जबकि तेजस्वी यादव केवल धन सृजन और संपत्ति सृजन में लगे हुए हैं। संतोष झा- १४ सितंबर/२०२५/ईएमएस