राज्य
14-Sep-2025


--बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि हाथरस (ईएमएस)। भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में एमएलसी स्नातक चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक क्षेत्रीय संयोजक एवं पूर्व राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 1 से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम वृद्धि का कार्य किया जाएगा ताकि चुनावी सफलता सुनिश्चित की जा सके। लोकसभा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं को पूर्ण निष्ठा से वोट बढ़ाने की अपील की और कहा कि सही प्रयास से एमएलसी स्नातक चुनाव में जीत निश्चित होगी। एमएलसी स्नातक मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी ने फॉर्म की उपलब्धता की जानकारी दी तथा 20 अक्टूबर तक भरकर जमा करने की अपील की। सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने भी चुनावी तैयारियों पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 30 वोट बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा ब्लॉक और मंडल स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु कार्यशालाओं की तिथि और स्थान भी तय किए जा चुके हैं। संगठन की ओर से जिला, मंडल और वार्ड टोली का गठन कर पूरी तैयारी को संगठित किया जा रहा है। इस अवसर पर रूपेश उपाध्याय, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह आचार्य, सतपाल मदनवत, प्रमोद सेंगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस/ नीरज चक्रपाणी/ 14 सितंबर 2025