हाथरस (ईएमएस)। बृज कला केन्द्र के बैनर तले शनिवार को 73वां हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवयित्री मीरा दीक्षित द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया, जिसमें उन्होंने हिन्दी भाषा के विकास का आह्वान किया। कार्यक्रम में श्याम बाबू चिंतन ने कहा कि हिन्दी का सम्मान बढ़ाने से समाज का गौरव बढ़ता है और यह विश्व में सिरमौर बनेगी। ग़ाफ़िल स्वामी ने हिन्दी को जन-जन की भाषा तथा कथा-भजन की भाषा बताया। जीवनलाल शर्मा ने हिन्दी अपनाने व उसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया। हरीशंकर वर्मा ने हिन्दी को प्रणाम करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम संचालक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने हिन्दी को मातृभाषा का चन्दन और सम्मान बताया। अध्यक्ष अनिल बौहरे ने सभी से हिन्दी को आगे बढ़ाने और विश्व स्तर पर गौरव दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बीना गुप्ता एडवोकेट, पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, गिरिराज सिंह गहलोत, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, चाचा कपिल नरूला, पीयूष अग्निहोत्री, संतोष सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। हिन्दी दिवस का यह आयोजन मातृभाषा के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ समाज में हिन्दी के प्रचार-प्रसार का संदेश बनकर उभरा। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 सितंबर 2025