-- सेवा का उत्सव मनाते सदस्य हाथरस (ईएमएस)। “भूख से हम रोने नहीं देंगे, भूखा हम सोने नहीं देंगे” की भावना को आत्मसात करते हुए निःस्वार्थ सेवा संस्थान का रोटी बैंक शनिवार को अपने 2800 सफल दिन पूरे करने का गौरवशाली अवसर मनाया। इस खास मौके पर संस्था ने भव्य उत्सव का आयोजन किया, जिसमें केक काटकर इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाया गया और सभी जरूरतमंदों को स्वादिष्ट खीर परोसी गई। संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा, “सेवा केवल देने का नाम नहीं, यह दिलों को जोड़ने का पुल है। भूखे को रोटी मिलते ही उनकी आँखों में जो चमक आती है, वही हमारी असली सफलता है।” संस्था की यह सेवा यात्रा हजारों लोगों के योगदान से सफल रही है, जिसमें अन्नदान, समयदान और सहयोग शामिल हैं। इस अवसर पर सचिव नीरज गोयल, कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सह सचिव तरूण राघव, सह सचिव निश्कर्ष गर्ग, डॉ. रंगेश शर्मा सहित सतेंद्र मोहन, अवधेश कुमार बंटी, रितिक बंसल, दीपांशु वार्ष्णेय, विशाल सोनी, सुलभ गर्ग, सुनील कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रोटी बैंक की यह उपलब्धि समाज सेवा के प्रति विश्वास और समर्पण की मिसाल बनकर आगे भी जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बनती रहेगी। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 सितंबर 2025