भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता की दवा के धोखे में जहरीला मच्छर मार लिक्विड पीने से मौत हो गई। बताया गया है की महिला की तबीयत खराब होने पर उसकी मासूम बेटी ने मॉ को दवा के धोखे में मॉस्किटो लिक्विड पिला दिया। थोड़ी देर बाद महिला की तबीयब खराब हो गई, और करीब पॉच दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी में रहने वाली स्वाति शाक्या पति रवि शाक्या (30) घरेलू महिला थी। शनिवार 13 सितंबर की रात करीब 11 बजे स्वाती की तबीयत खराब थी। तब उसने अपनी नौ साल की मासूम बेटी से पीने के लिये दवा मांगी। महिला के पति रवि ने पुलिस को बताया की मासूम बेटी ने दवा के धोखे में मॉस्किटो लिक्विड उठाकर अपने ही हाथ से मां को पिला दिया। इसे पीने के थोड़ी देर बाद ही स्वाती की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पातल पहुंचाया गया। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, करीब पॉच दिन चले इलाज के बाद बुधवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 17 सितंबर