राष्ट्रीय
17-Sep-2025


नई दिल्ली(ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुंबई में होटल व्यवसायी जया शेट्टी की 2001 में हुई हत्या के मामले में गैंगस्टर छोटा राजन की जमानत रद्द कर दी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने सीबीआई की उस अपील को स्वीकार कर लिया, जिसमें एजेंसी ने पिछले साल 23 अक्तूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें राजन की आजीवन कारावास की सजा निलंबित कर उसे जमानत दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजन 27 साल तक फरार रहा और उसे चार मामलों में दोषी ठहराया गया। ऐसे व्यक्ति की सजा निलंबित क्यों की जाए? विनोद उपाध्याय / 17 सितम्बर, 2025