गाजियाबाद/बरेली (ईएमएस) । अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और दिल्ली-हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। यह मुठभेड़ सोमवार रात हुई, जिसमें दोनों शूटरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मारे गए अपराधियों की पहचान रविन्द्र उर्फ कल्लू निवासी कहनी, जिला रोहतक (हरियाणा) और अरुण निवासी गोहना रोड, सोनीपत (हरियाणा) के रूप में की है। दोनों कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ के बाद मौके से दो आधुनिक पिस्टल ग्लॉक और जिगाना के अलावा कई कारतूस भी बरामद किए गए हैं। 12 सितंबर की तड़के करीब 3:45 बजे, बरेली स्थित दिशा पाटनी के घर के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने नौ राउंड फायरिंग की थी। हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। दावा किया गया था कि यह फायरिंग दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई कथित टिप्पणी का बदला थी। घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर पूरे परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए करीब ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई। जांच में तेजी की उम्मीद एसटीएफ और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद जांच में और तेजी आएगी। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकती है। ईएमएस, 17 सितम्बर, 2025