भोपाल(ईएमएस)। भोपाल देहात इलाके के रातीबढ़ थाना इलाके में एक मछली ठेकेदार की हत्या कर उसकी लाश को दफन किये जाने का सनीसनीखेज घटना सामने आई है। अंधे कत्ल की जॉच सीहोर जिले के बिलकिसगंज थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया की मृतक बिलकिसगंज थाना इलाके से सदिंग्ध हालत में लापता हुआ था, उसकी गुमशुदगी की शिकायत परिवार वालो ने बिलकिसगंज में दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बडझिरी में एक युवक की लाश मिली थी। शव की पहचान जुटाने के प्रयास करते हुए इसकी सूचना सीहोर जिले की बिलकिसगंज थाना पुलिस ने रातीबढ़ पुलिस को दी। खबर मिलने पर रातीबड़ थाना पुलिस टीम मौके पर पहुचीं। शव की पहचान बिलकिसगंज के फ्री गंज इलाके में रहने वाले अफरोज कुरैशी पिता अंसार कुरैशी (30) के रुप में हुई है। आगे की जॉच में सामने आया की अफरोज कुरैशी मछली पालन का ठेका लेता था। और उसके परिवार वालो ने 14 सितंबर को उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रो के अनुसार मृतक के परिवार वालो ने कुछ संदेहियों के नाम पुलिस को बताए थे। उनसे पूछताछ के बाद ही शव को भोपाल शहर के रातीबड़ इलाके में दफनाने की बात सामने आई थी। इसके बाद रातीबढ़ पुलिस को सूचना दी गई थी। हालांकि इस मामले में हत्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान पुलिस की और से नहीं दिया गया है। पुलिस का कहना है की शव मिलने के मामले में रातीबड़ पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायमी कर शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले में आगे की कार्यवाही बिलकिसगंज थाना पुलिस की और से की जाएगी। जुनेद / 17 सितंबर