नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बायोपिक का ऐलान हुआ है। सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह फिल्म ‘मां वंदे’ के जरिए लोगों तक पीएम मोदी की जीवन गाथा पहुंचाएंगे। इस फिल्म में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे। पिछले साल उनकी फिल्म ‘मार्को’ सुपरहिट हुई थी। अब वह एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं। ‘मां वंदे’ फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. करेंगे। इस फिल्म में पीएम मोदी के असाधारण सफर को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसमें उनके बचपन से लेकर देश के पीएम के रूप में उनके उदय तक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ पीएम के गहरे रिश्ते को भी उजागर किया जाएगा, जो जीवन भर उनके लिए अटूट प्रेरणा का स्रोत रहीं। फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। इसमें अत्याधुनिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ‘मां वंदे’ पूरे भारत में अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। निर्माता इस फिल्म के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की विरासत को सिनेमाई पर्दे पर उतारने का वादा करते हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। सुबोध/१७-०९-२०२५