धार/इंदौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को धार में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करते हुए राष्ट्र को स्वदेशी अपनाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था, उसी तरह अब हमें इसे विकसित भारत की नींव बनाना है। प्रधानमंत्री ने त्योहारों के इस मौसम में 140 करोड़ देशवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा, मेरी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप जो भी खरीदें, वो देश में ही बना होना चाहिए। उसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का पसीना और भारत की मिट्टी की महक होनी चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया कि वे सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बेचें। पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेशी के इस मंत्र को पूरा करने के लिए सरकार देश में पीएम मित्र पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट बना रही है। उन्होंने टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए अपने 5एफ विजन का जिक्र किया, जिसमें फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन शामिल है। उन्होंने बताया कि इस पार्क में कपड़ा उद्योग की पूरी वैल्यू चेन एक ही जगह उपलब्ध होगी, जिससे उत्पादन की लागत कम होगी और हमारे उत्पाद दुनिया में अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि धार का यह पार्क, देवी अहिल्याबाई होलकर की माहेश्वरी वस्त्र परंपरा को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी खरीदने से देश का पैसा देश में ही रहता है, जिससे विकास के कार्य, जैसे सड़कें, स्कूल और गरीबों के लिए योजनाएं संभव होती हैं। उन्होंने राज्य सरकारों और व्यापारियों से एक अभियान चलाने का आग्रह किया कि हर दुकान पर गर्व से कहो - ये स्वदेशी है! का बोर्ड लगा होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की कम दरें लागू होने जा रही हैं, जिसका लाभ स्वदेशी चीजें खरीदकर उठाया जा सकता है। प्रधानमंत्री का भाषण स्वदेशी को मात्र एक भावनात्मक मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय समृद्धि और आत्मनिर्भरता का एक ठोस आर्थिक आधार बनाने के सरकार के दृष्टिकोण को भी दर्शाता है। प्रकाश/17 सितम्बर 2025