धार/इंदौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार मध्य प्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारत की नई और निर्णायक नीति को स्पष्ट किया। उन्होंने धार की ऐतिहासिक धरती से राष्ट्र को यह संदेश दिया कि यह नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता, बल्कि दुश्मनों के ठिकानों पर घर में घुसकर मारता है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पाकिस्तान से आए आतंकियों के खिलाफ चलाए गए एक विशेष अभियान, ऑपरेशन सिंदूर, का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और हाल ही में एक पाकिस्तानी आतंकी ने खुद रो-रोकर अपना हाल बताया है, जो भारत की जवाबी कार्रवाई का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने आज के दिन, यानी 17 सितंबर, के ऐतिहासिक महत्व को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि इसी दिन देश ने सरदार वल्लभभाई पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था, जब भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था। उन्होंने कहा कि हैदराबाद लिबरेशन डे हमें प्रेरणा देता है कि माँ भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ भी नहीं और हमारा हर पल देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए समर्पित होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने धार की धरती को पराक्रम और प्रेरणा की भूमि बताते हुए कहा कि महाराजा भोज और मां वाग्देवी जैसे महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर आज देश सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर धार में देश के सबसे बड़े पीएम मित्र इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा, उन्होंने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार महा-अभियान, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि सेवा पर्व और राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड वितरित किया, जो जनजातीय स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश स्पष्ट था कि भारत सुरक्षा और विकास दोनों मोर्चों पर एक साथ मजबूती से आगे बढ़ रहा है। प्रकाश/17 सितम्बर 2025