ज़रा हटके
18-Sep-2025
...


न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया की एम्बर ल्यूक, जो सोशल मीडिया पर ब्लू आइज व्हाइट ड्रैगन नाम से मशहूर हैं, अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लिया है, वह अपने चेहरे समेत पूरे शरीर से टैटू हटवा रही हैं। 30 वर्षीय एम्बर ने अब तक करीब 2.5 करोड़ रुपये (280,000 डॉलर) टैटू पर खर्च किए। उनके शरीर पर लगभग 600 टैटू बने हुए हैं, यहां तक कि उन्होंने आंखों में भी स्याही डलवाई थी, जिसकी वजह से वह तीन सप्ताह तक अंधी हो गई थीं। जानकारी अनुसार एम्बर ल्यूक को 16 वर्ष की उम्र में बॉडी डिस्मॉर्फिया बीमारी का पता चला, जिसके कारण वह अपनी शक्ल-सूरत से असंतुष्ट रहने लगीं। इसी वजह से उन्होंने टैटू के जरिए अपनी पहचान गढ़नी शुरू की। 22 साल की उम्र तक आते-आते उन्होंने आंखों में भी टैटू करवा लिया था। चेहरे पर टैटू हटाने की प्रक्रिया शुरू ल्यूक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पहले और बाद की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, अगस्त 2025 में मैं अपने सभी 36 चेहरे के टैटू हटाने की प्रक्रिया में हूं। उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान वजन घटने और बढ़ने से उनके चेहरे के टैटू विकृत और धुंधले हो गए। यही वजह है कि अब वह इन्हें हटवा रही हैं। आखिर क्यों हुई थी जेल गौरतलब है कि साल 2021 में एम्बर को ड्रग्स तस्करी के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही उन्हें अदालत से राहत भी मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने चेहरे को दोबारा बदलने का निर्णय लिया। टैटू के अलावा बॉडी मॉडिफिकेशन एम्बर ने सिर्फ टैटू ही नहीं, बल्कि कई अन्य बॉडी मॉडिफिकेशन भी कराए। उन्होंने अपनी जीभ फाड़ दी, कान फैलवा लिए और गर्दन पर बड़ा टैटू गुदवाया, जिस पर लिखा था— एम्बर, तुम जो करना चाहती हो करो। ल्यूक का कहना है, कम उम्र में मैं खुद को छिपाना चाहती थी। मैंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए चेहरा ढक लिया था। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि 10 साल बाद पहली बार अपनी असली शक्ल देख सकूं। हिदायत/ईएमएस 18 सितंबर 2025