कोटा,(ईएमएस)। राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे के पास बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से लौट रहे बारां जिले के कारोबारी हरीश खंडेलवाल (50) की कार मेज नदी में गिर गई, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नदी में डूबी कार को करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला। जानकारी अनुसार मृतक हरीश खंडेलवाल बारां जिले के सीसवाली कस्बे के रहने वाले थे और यहीं उनका व्यवसाय था। बुधवार शाम वह अपनी सफेद रंग की लग्जरी कार से जयपुर से लौट रहे थे। लाखेरी के पास अचानक कार मेज नदी में जा गिरी। तेज बहाव और अंधेरे के कारण कार को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों और मछुआरों की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया। एडिशनल एसपी उमा शर्मा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तलाशी अभियान शुरू किया। नाव और रस्सियों की मदद से कार का पता लगाया गया। तड़के करीब 4 बजे कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया। कार के भीतर ही हरीश खंडेलवाल का शव फंसा मिला। माना जा रहा है कि उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। शव को लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिदायत/ईएमएस 18सितंबर25