बरेली (ईएमएस)। यूपी के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे बड़ा बाईपास जीरो पॉइंट के पास अस्पताल संचालक चलती कार से नग्न अवस्था में एक युवती को फेंक कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। लखनऊ-दिल्ली हाइवे के जीरो पॉइंट के पास एक युवती नग्न अवस्था में हाइवे किनारे मिली। सूचना पर इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में होश आने पर उसकी पहचान हुई। वह बदायूं के बिल्सी क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस जांच में सामने आया कि बिथरी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर करोड़ निवासी श्रीपाल एक अस्पताल संचालक है। युवती से उसकी दोस्ती थी। श्रीपाल पहले से ही शादीशुदा है। श्रीपाल ने उसे किराए पर एक कमरा दिलवाया, जहां पर वह अक्सर मिलने आता रहता था। आरोप है कि वह मंगलवार की रात में युवती के पास पहुंचा। जहां पर युवती ने अपना स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया। इस पर उसने उसे दो इंजेक्शन लगाए, जिससे वह ठीक हो गई। उसके बाद उसे कार में बिठाकर ले गया। कार में ही उसने तीसरा इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसने भारी सामान से उसके चेहरे पर वार किया और उसके सीने पर नाखून से कई बार वार किए ताकि पुलिस को लगे कि किसी ने दुष्कर्म करने के लिए उसके साथ ऐसा किया। आरोपी ने युवती से उसके पिता को एक शपथ पत्र बनावा कर दिलवा दिया था कि उससे परिवार के किसी भी लोगों से कोई मतलब नहीं है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वह युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने ऐसा किया। महिला अधिकारी ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है। जितेन्द्र 18 सितम्बर 2025