राज्य
18-Sep-2025


बहराइच (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में सरयू नदी में नाव पलटने से लापता तीन लोगों के शव गुरुवार सुबह बरामद कर लिये गये हैं। पुलिस के अनुसार, कैसरगंज थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा गांव निवासी अजय (27) की पत्नी का दसवां कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में उनके रिश्तेदार, अंकुर (18) और गोपी (17) भी शामिल होने आए थे। अजय को नशे की आदत थी और बताया जा रहा है कि तीनों युवक बुधवार को निमदीपुर गांव के पास स्थित सरयू नदी में एक छोटी नाव से घूमने गए थे। नदी में इस समय जलभराव अधिक है और बहाव भी तेज है। देर शाम तक जब तीनों युवक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। नदी के किनारे नाव का चप्पू (बांस) मिला, लेकिन नाव और तीनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों, परिजनों और गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी गई। आज सुबह फील्ड यूनिट और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों शव बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जा रहा है। जितेन्द्र 18 सितम्बर 2025