गुना (ईएमएस)। ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनि श्री योग सागर महाराज संघ आशीर्वाद से गुना नगर में, आचार्य विद्या सागर महाराज के आशीर्वाद से संचालित पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ जबलपुर के द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन 14,15,16 सितम्बर 2025 को, *10 वा आयुर्वेदा दिवस* के अवसर पर सकल जैन समाज गुना के तत्वाधान में एवं आचार्य विद्या सागर आयुर्वेद चिकित्सालय गुना के संयोजन में, महावीर भवन चौधरी मोहल्ला गुना पर आयोजित किया गया, जिसमें 500 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। आयुर्वेद के नाड़ी विशेषज्ञ वैध, बाल ब्रह्मचारी सचिन भईया (नेत्रहीन) जबलपुर ने अनेक मरीजों की नाड़ी परीक्षण कर परामर्श देकर ईलाज किया। साथ ही डॉ आशीष गोस्वामी, डॉ शुभम जैन, डॉ वेदांत गुप्ता, पूर्णायु कॉलेज जबलपुर ने शिविर में आए लगभग 500 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। साथ ही पूर्णायु संस्थान से आए मेडिकल स्टाफ के शुभ जैन, आशी जैन, अमन कुशवाह आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं देकर मरीजों का ईलाज किया, शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, साइटिका, त्वचा रोग, लीवर रोग, किडनी रोग, डायबिटीज, पेट संबंधी बीमारी, हृदय रोग , हाई ब्लेड प्रेशर, अनिद्रा रोग, माइग्रेन आदि अनेक जटिल रोगों का इलाज, आयुर्वेदिक पद्धति से पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय जबलपुर द्वारा किया। पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ जबलपुर की विशेष ड्रॉप *सुवर्ण प्रशान बिंदु* बच्चों को पिलाई गई , जिससे बच्चों के विकास में वृद्धि, ह्यूमनिटी बढ़ाने, बुद्धि बढ़ाने में सहायक होगी। जैन समाज गुना के अध्यक्ष संजय जैन कमानी, एवं आचार्य विद्या सागर आयुर्वेद चिकित्सालय गुना के संयोजक राजेश चौधरी, इंजीनियर पी के जैन, शिविर संयोजक सुधीर जैन रत्नश्री, ने शिविर का लाभ लेने वाले मरीजों, एवं सेवाभावी संस्था जैन मिलन गुना, वीर शासन ग्रुप, मुनि सेवा समिति, जैन युवा संगठन गुना, सोशल ग्रुप गुना का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी सेवाएं देकर सहयोग प्रदान किया। ईएमएस / 18/09/2025