राज्य
18-Sep-2025


*पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने चलाया सेवा पखवाड़ा *सेवा पखवाड़े के प्रथम दिवस जिले के 21 मंडलों में होगा रक्तदान, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविर गुना (ईएमएस)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाएं जा रहे सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ आज बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार एवं जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय ने गुनिया नदी के त्रिवेणी संगम पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच स्वच्छता अभियान चलाकर किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि पीएम श्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा चलाएं जा रहे सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस जिले के 21 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनों द्वारा विशाल रक्तदान शिविर, नदी, तालवों एवं मंदिरों के आस पास स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हे। इस सेवा पखवाड़ा का आरंभ जिला मुख्यालय गुना पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह 7:30 बजे गुनिया नदी त्रिवेणी संगम पिपरौदा रोड पर स्वच्छता अभियान चलाकर आरंभ किया गया जिसमें गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा में सहभागिता कर स्वच्छता की साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सेवा कार्य करते हुए जन्मदिन मनाया। तत्पश्चात शिवा ब्लड बैंक पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंच रक्तदान महादान कर पीएम मोदी जी का जन्मदिन मनाया। साथ ही जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस भवन गुना में पीएम मोदी जी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम में सहभागिता के साथ साथ जिला प्रशासन के सहयोग से महिलाओं एवं किशोरियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें लाभार्थियों का बीपी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की जा रही हे। ईएमएस / 18/09/2025