प्रशासक कलेक्ट शीलेंद्र सिंह के निर्देशन और प्रभारी सीईओ एके जैन के नेतृत्व में मिली सफलता छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के सहकारी बैंक ने वर्ष 2024-25 में 1 करोड़ 90 लाख का लाभ कमाया है। इस आंकड़े के साथ यह बैंक पूरे संभाग में अव्वल रहा है। गत दिवस बैंक की वार्षिक आमसभा में बैंक की इस उपलब्धियों केा बताया गया। बैंक की यह 112वीं आमसभा थी। ध्यान रहे जिला सहकारी बैंक ने यह उपलब्धि बैंक प्रशासक और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और बैंक के प्रभारी सीईओ अभय कुमार जैन के नेतृत्व में हासिल की है। वर्ष 2023-24 की तुलना में बैंक ने अपने जिलेभर के कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक ने अपनी अंशपंूजी तो बढाई है ही कुल आय में भी एक साल में 25 करोड़ रुपए की वृद्धि की है। ऋण वितरण तो बैंक ने इस बार रिकार्ड 900 करोड़ को पार किया शेष ऋण से एनपीए का प्रतिशत भी घटा है। जिला सहकारी बैंक ने अपनी अंशपूजी लगभग 10 करोड़ रुपए बढ़ाकर 73 करोड़ रुपए कर दी। बैंक की कार्यशील पूंजी भी 1684 करोड़ रुपए से बढक़र 1812 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक की कुल आय वर्ष 2024-25 में 145.20 करोड़ पहुंच गई। नेट एनपीए जो 2022-23 में 41 करोड़ रुपए था वह घटकर 28 करोड़ 56 लाख रुपए आ गया है। बैंक की अमानतें भी 921.04 करोड़ रुपए की हो गई है। ध्यान रहे जिले में बैंक की 26 शाखाएं और उससे संबद्ध 160 बहु. प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (बी-पैक्स) जिले भर में कार्य कर रही है। जिससे जुड़े 2 लाख 36 हजार 946 सदस्य एवं बैंक की 26 शाखाओं से जुड़े 3 लाख 69 हजार 39 अमानतदार शासन की योजनाओं एवं बैंक व समितियों की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है। बैंक की शाखाओं से संबद्ध 160 बहु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (बी-पैक्स) में से 146 बी-पैक्स किसान समृद्धि केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में तथा 02 बी-पैक्स समिति जन औषधी केन्द्र एवं 02 बी-पैक्स समिति गैस वितरण केन्द्र (एलपीजी) के रूप में भी कार्य करते हुए सेवाएँ प्रदान रही है। प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में छटवे एवं संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर कार्य कर रहा है। कलेक्टर ने उपलब्धियों पर दी बधाई। बैंक की सालाना वार्षिक बैठक लेते हुए प्रशासक कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इन उउपलब्धियों की चर्चा की और अगले वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी दी। इस दौरान बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश रायकवार और बैंक की जिले भर की शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अपने प्रशासकीय उद्बोधन में कलेक्टर ने सभी अंशधारकों का स्वागत करते हुये कहा कि यह वर्ष बैंक के लिए उल्लेखनीय प्रगति से भरा हुआ है। इसमें सबसे अधिक योगदान अंशधारियों का रहा है। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियेां के बावजूद अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें अभी भी ठोस रूप से काम करना शेष है। बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश रायकवार ने वर्ष 2024-25 का वित्तीय पत्रक एवं वर्ष 2026-27 की विकासात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत की। वर्ष 2025-26 के लिए 155 करोड़ का बजट प्रस्तावित करते हुए कहा कि बैंक ने अपनी कार्यशील पूंजी 1812 करोड़ कर ली है। संचालन मुख्यालय स्थापना कक्ष प्रभारी विशाल शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन बैंक के लेखा कक्ष प्रभारी नीरज जैन ने किया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए प्रशस्तीपत्र कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए बैंक शाखाओं औरसमितियों को सम्मानित किया। सर्वाधिक वसूली के लिए बैंक की सिवनी, चौरई, बिछुआ, सर्वाधिक अमानत वृद्धि के लिए गांधीगंज, हरई, जुन्नारदेव,सर्वाधिक रूपये केसीसी कार्ड वितरण के लिए सिवनी और माइका्रे एटीएम से सर्वाधिक नगद आहरण करने पर कुण्डालीकलॉ शाखा को सम्मानित किया । इसी तरह ऋण वसूली में लोधीखेड़ा, कपुर्दा, अमरवाड़ा समिति , माइक्रो एटीएम से सर्वाधिक वस्तु वित्त वितरण के लिए पिपलानारायणवार, लोधीखेड़ा, बैरागढ़ समिति और कम्प्यूटराइजेशन में उत्कृ ष्ट कार्य के लिए पिंडरईकलॉ, शिकारपुर, बांकानागनपुर, घोटी, सिल्लेवानी, रिधोरामेट, रामपेठ, चिचोलीबड़, हिवरासेनाडवार, लिंगा, नांदनवाड़ी, चिचखेड़ा, सारंगबिहरी, सारोठ समिति को प्रशस्ती पत्र दिए गए। ईएमएस/मोहने/ 18 सितंबर 2025