क्षेत्रीय
18-Sep-2025


कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के विकास में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की कोई रुचि नहीं है जिले में कैसा विकास होना चाहिए, जिले में रोजगार की क्या संभावनाएं हो सकती है इसके साथ अन्य विकास और प्रगति से जुड़े मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माननीय और अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सांसद, महापौर सहित सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था लेकिन जिले के विकास से जुड़ी इतनी महत्वपूर्ण बैठक में कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। गौरतलब है कि 19 सितंबर को जबलपुर मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव और संभाग के प्रभारी संजय दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में जिले की बेहतरी के लिए किए जा सकने वाले विभिन्न नवीन कार्यों के सुझाव आमंत्रित किए गए हैं इसे लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिले के सांसद, महापौर सहित सभी विधायकों को बैठक में सुझाव देने आमंत्रित किया था लेकिन कोई भी इस बैठक में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में क्या नवाचार हो सकते हैं इसके साथ बैठक से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, डीएफओ साहिल गर्ग, एडीएम धीरेंद्र सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इन विभागों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने पिछली संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन पर ऊर्जा विभाग, एनएचएआई, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, नर्मदा घाटी विकास विभाग, जल निगम, पीएचई, पीडब्ल्युडी, सेतु निर्माण विभाग, भवन निर्माण, भवन विकास निगम, सडक़ विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड, उपार्जन, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य, अनसूचित जाति विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने 17 सितम्बर से शुरू हो चुके एवं 02 अक्टूबर तक संचालित होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के संचालन की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में जिले की प्रगति, उपलब्धियों एवं विभिन्न स्तरीय पहलों और अभियानों की भी गहन समीक्षा की गई। आंकड़ों साथ जानकारी दे अधिकारी 19 सितंबर को जबलपुर मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव और संभाग के प्रभारी संजय दुबे की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग पालन प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति फोल्डर में पूरी विस्तृत जानकारी के साथ दर्ज करें। जिनमें कार्य पूर्ण कर लिया गया है, स्पष्ट लिखें। अपूर्ण है, तो किस स्थिति में है यह भी आंकड़ों के साथ जानकारी दें। उन्होंने आज आयोजित बैठक के विभिन्न एजेंडा बिंदुओं की भी अद्यतन जानकारी विभागों से प्राप्त की। ईएमएस/मोहने/ 18 सितंबर 2025