छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तामिया के रोजगार सहायक दिनेश कुमार साहू के प्रकरण में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए इस मामले में दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एडिशनल सीईओ पुरुषोत्तम राजोरिया ने बुधवार को ही इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक दिनेश कुमार साहू का तबादला तामिया से ग्राम पंचायत खापासानी किया गया था। जिसने अपना तबादला रुकवाने के लिए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का एक सिफारिश पत्र जिला प्रशासन के पास डाक के माध्यम से भेजा था। इस पत्र में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के हस्ताक्षर के जरिए उल्लेख किया गया था कि तामिया भाजपा मंडल अध्यक्ष ने रोजगार सहायक दिनेश कुमार साहू के तबादले को रोकने के लिए उनसे निवेदन किया है। इसीलिए प्रभारी मंत्री ने रोजगार सहायक के तबादला रोकने की अनुशंसा कलेक्टर के नाम से जारी पत्र में की थी। लेकिन जब यह पत्र जिला पंचायत को प्राप्त हुआ तो संदिग्ध पत्र लगने पर विभाग ने इसे जांच में लिया। जबकि जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने रोजगार सहायक दिनेश कुमार साहू का तबादला निरस्त नहीं किया। सिफारशी पत्र झूठा जांच में खुली पोल पिछले दिनों प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जिले के दौरे पर आए हुए थे इस दौरान उनके संज्ञान में यह मामला लाया गया जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल इस मामले में एक्शन लेते हुए दोषियो पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए । प्रभारी मंत्री का निर्देश मिलते हैं जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने प्रभारी मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर पत्र को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी है। 7 अगस्त को हुआ था आदेश,13 अगस्त को रोजगार सहायक ने ले ली जॉइनिंग इस पूरे प्रकरण में एक तथ्य और सामने आया है कि प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से रोजगार सहायक ने ट्रांसफर रुकवाया है यह बात सही नहीं है जबकि रोजगार सहायक द्वारा अपना तबादला रुकवाने के लिए 21 जुलाई को जबलपुर हाईकोर्ट में अपील की गई थी जिसके बाद उसे एक महिने का स्टे मिला था इसमें हाईकोर्ट ने जिला पंचायत सीईओ को इस मामले में सुनवाई करने कहा था जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी तबादला आदेश को यथावत रखा यानि की 7 अगस्त को रोजगार सहायक दिनेश साहू को दोबारा ग्राम पंचायत खापासानी में ही पदस्थापना के निर्देश दिए गए है जिसके बाद उसने 17 अगस्त को यहां पर ज्वाइनिंग दे दी। जांच में जुटी पुलिस जिला पंचायत से प्रभारी मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। इस मामले में एडिशनल सीईओ पुरुषोत्तम राजोरिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है। जिला पंचायत एडीशनल सीईओ पुरुषोत्तम राजौरिया ने बताया कि संबंधित रोजगार सहायक का तबादला रोकने एक पत्र प्रभारी मंत्री के नाम से डाक के जरिए मिला था पत्र संदिग्ध होने पर इसकी शिकायत थाने में कर दी गई है जबकि रोजगार सहायक का तबादला नहीं रोका गया है उसकी पदस्थापना खापासानी में ही है पत्र कहां से आया है किसने जारी किया है इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। ईएमएस/मोहने/ 18 सितंबर 2025