क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


शांति समिति की बैठक आयोजित बालाघाट (ईएमएस).स्थानीय पुलिस कंट्रोल रुम में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवरात्र पर्व शांति व सद्भाव के साथ मनाने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को सुचारु रुप से संचालन करने और प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष रुप से डीजे व गरबा संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि गरबा आयोजन स्थल, दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। इसी तरह प्रतिमा का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग और दिनांक को ही किए जाने की अपील की गई है। इसके अलावा बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहित उपाध्याय, एसडीएम गोपाल सोनी, सीएसपी वैशाली सिंह, थाना प्रभारी विजय राजपूत, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार यीना राहंगडाले, विद्युत विभाग के अधिकारी, आयोजन समिति के पदाधिकारी, डीजे संचालक सहित अन्य मौजूद थे। भानेश साकुरे / 18 सितंबर 2025