क्षेत्रीय
18-Sep-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). खैरलांजी थाना पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। इस मामले में चालक कृष्ण पिता कारुलाल माहुले 46 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 18 खैरलांजी के खिलाफ धारा 303 (2), 317 (5) भारतीय न्याय संहिता, धारा 4/21 खान व खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम और धारा 53 (1) मध्यप्रदेश गौण खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के चंदन नदी के चुटिया गुनई घाट से रेत का अवैध खनन व परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने घुबडग़ोंदी रोड पर कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया है। वहीं इस मामले में चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। भानेश साकुरे / 18 सितंबर 2025