क्षेत्रीय
18-Sep-2025


साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया मामला बालाघाट (ईएमएस). साइबर ठग द्वारा बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी फेक अकाउंट बनाकर पैसों की मांग करने का मामला सामने आया है। हालांकि, कलेक्टर के निर्देश पर साइबर पुलिस ने फर्जी फेक अकाउंट के संदिग्ध मोबाइल नंबर के धारक पर आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। साइबर नोडल अधिकारी अभिलाष मिश्रा के अनुसार कलेक्टर की फर्जी व फेक फेसबुक अकाउंट बनाने के मामले में आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन राजस्थान में मिल रही है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम शीघ्र ही रवाना होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस फेक अकाउंट से दो सौ से अधिक लोग जुड़े हुए थे, जिन्हें साइबर थाना की ओर से मेसेज जारी कर दिया गया है। साथ ही उन्हें उस अकाउंट से अनफ्रेंड होकर सतर्क रहने की अपील की गई है। बताया गया है कि साइबर ठग ने कलेक्टर के पूर्व सहयोगी उज्जैन जिला पंचायत के अकाउंट ऑफिसर यशवंत गोठवाल को निशाना बनाया। फर्जी अकाउंट के माध्यम से ठग ने उनसे रुपए की मांग भी की थी। जिस पर अकाउंट ऑफिसर ने इस मामले में कलेक्टर मृणाल मीना से चर्चा की। कलेक्टर मृणाल मीणा ने तुरंत इस फर्जी अकाउंट के यूआरएल नंबर के साथ फेसबुक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि अगर उनके फर्जी अकाउंट से कोई पैसे मांगता है तो वे पैसे ना भेजें और तुरंत उस अकाउंट को अनफ्रेंड कर दें। भानेश साकुरे / 18 सितंबर 2025