क्षेत्रीय
18-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। साहित्य अकादमी,मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद ने हिंदी दिवस पर भोपाल के रविंद्र भवन में दो दिनी साहित्यकार कुंभ का आयोजन किया। इसमें लगभग सात सौ वरिष्ठ साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया जो मूलत: मध्यप्रदेश के ही निवासी रहे हैं और जिन्होंने हिन्दी भाषा सहित देश के विभिन्न अंचलों में बोले जाने वाली विभिन्न लोक बोलियों के उन्नयन,संरक्षण व संवर्धन हेतु सतत कार्य किया है। भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान शीर्षक से संबोधित इस गरिमामय साहित्यिक महाकुंभ में व्यापक विमर्श के माध्यम से भारतीय मातृभाषाओं के उन्नयन पर गहन विचार मंथन हुआ। दो दिनी आयोजन में छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार,रंगकर्मी विजय आनंद दुबे, डॉ.विजय कलमधार और कवि शशांक दुबे ने सहभागिता की। तीनों साहित्यकारो ने अपनी वैचारिक अभिव्यक्ति से सहभागी हिन्दी सेवियों को उत्प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री माननीय धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी केअलावा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी शामिल हुए। ईएमएस/मोहने/ 18 सितंबर 2025