- सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार कोगिरावट के साथ खुले। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत कमजोर रही, जबकि एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर में बिकवाली और कुछ सेक्टर्स में मुनाफावसूली का असर बाजार पर साफ नजर आया। बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 82,946.04 पर खुला और खुलने के कुछ ही मिनटों में यह और टूटकर 82,730.26 पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी-50 ने 25,410.20 के स्तर पर शुरुआत की लेकिन जल्द ही 25,400 के नीचे फिसल गया। सुबह शुरुआत के बाद यह 83.25 अंक गिरकर 25,340 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि बाजार में एक सकारात्मक पहलू अदाणी ग्रुप के शेयरों में देखने को मिला। सेबी की ताजा रिपोर्ट में अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया गया, जिससे निवेशकों का भरोसा फिर से लौटा। इसका असर समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों पर पड़ा, जिनमें सबसे अधिक बढ़त अदाणी पावर में 9.6 प्रतिशत की रही। प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज के शेयरों में भी 4.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जिससे बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिली। वहीं वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशिया में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.8 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जापान की कोर महंगाई अगस्त में घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई, जो कि नवंबर 2024 के बाद सबसे निचला स्तर है। उधर, अमेरिका के शेयर बाजारों में भी मजबूती रही। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेत मिलने के बाद एसएंडपी 500, नेस्डेक और डाउ जोंस में अच्छी तेजी देखी गई। इन तमाम संकेतों के बीच निवेशकों को सतर्कता बरतते हुए चुनिंदा और मजबूत कंपनियों में निवेश करने की सलाह दी जा रही है। बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, लेकिन अदाणी ग्रुप की रिकवरी और वैश्विक रुख से सकारात्मक संकेत भी मिल रहे हैं। सतीश मोरे/19सितंबर ---