रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर और भोपाल के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट अब शनिवार से रोजाना उड़ान भरेगी। अभी तक यह सेवा सप्ताह में केवल तीन दिन (रविवार, गुरुवार और शनिवार) उपलब्ध थी, जिसके कारण यात्रियों को सफर में परेशानी होती थी। अब सातों दिन फ्लाइट मिलने से यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी। यह उड़ान डेढ़ घंटे में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की राजधानी को जोड़ती है। फ्लाइट के नियमित होने से यात्रियों को किराए में भी थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। विमानन सूत्रों के अनुसार, इंडिगो त्योहारी सीजन से पहले अपनी उड़ानों की संख्या और गंतव्य बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में भोपाल-रायपुर फ्लाइट को नियमित किया गया है। इस बीच, कुछ शहरों से रायपुर आने वाले यात्रियों के लिए किराया लगातार बढ़ रहा है। बेंगलुरु से रायपुर का किराया 24 घंटे में 13 से बढ़कर 18 हजार रुपए तक पहुंच गया है, जबकि कोलकाता से रायपुर की यात्रा के लिए 11 से 18 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में अन्य शहरों से भी किराए में बढ़ोतरी की संभावना है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 सितंबर 2025