राज्य
20-Sep-2025
...


पूजा हो गई महंगी ... 20 वाला नारियल 40 रु. में -रोज मंदिर जाने वालों पर टूटी आफत... अब केवल दर्शन कर रहे भक्त... भोपाल (ईएमएस) नवरात्रि के पूर्व ही बाजारों में पूजन-अनुष्ठान सामग्रियों के भावों में तेजी से उछाल आया है, वहीं कुछ माह पूर्व तक 20 रुपए में बिकने वाला नारियल अब 40 रुपए में बिक रहा है। नवरात्रि पर्व के लिए शहर में ठेलों और सडक़ किनारे छोटी दुकानें लगना शुरू हो गई हैं। माता की चुनरी बाजारों में 50 से शुरू होकर 1000 रुपए तक की मिल रही है। नारियल 40 से 45 रुपए, फूलों की माला 40 रुपए, आम का पत्ता 10 रुपए, प्याला (कुंडी) 40-50 रुपए, कलश मिट्टी का 20-90 रुपए, मां दुर्गा की छोटी मूर्ति 200 से 450 रुपए, दीया नॉर्मल और पंचमुखी 10-50 रुपए प्रति पीस तक कीमत पर बिक रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत तक अधिक हैं। नवरात्रि में व्रत भी घर-घर में रखे जाएंगे। इसी के तहत फलों की कीमतों में भी 20 से 25 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है। बाजारों में सेब (ग्रीन, गोल्डन और नॉर्मल) 150 -260 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं तो वहीं संतरा 125 रुपए, अमरूद 120, अंगूर-अनार 280 से 400 और आलू बुखारा 300 से 350 रुपए प्रतिकिलो तक क्वालिटी अनुसार बिक रहा है। पपीता 60 से 75 रुपए किलो एवं केले 40 से 50 रुपए दर्जन तक उपलब्ध हैं। 20 का नारियल ... 40 कैसे पहुंचा इस साल नारियल उत्पादक राज्य केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु में नारियल की फसल पिछले साल की तुलना में 25 परसेंट ही हुई है। मांग की तुलना में आपूर्ति भी घट गई है। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों तक पहुंचने वाला नारियल प्रति नग 40 के भाव तक पहुंच गया है। प्रसाद को ना, मंदिर में केवल दर्शन हार, फूल, नारियल, मिठाई की बढ़ती कीमतों को देखते हुए भगवान के भक्त अब मंदिरों में केवल दर्शन कर रहे हैं। प्रसाद की सभी सामग्री की टोकरी अब भक्तों के हाथों में कम ही दिखाई दे रही है। मंदिर सूत्रों के अनुसार नारियल चढ़ाने वाले भक्तों की संख्या लगभग आधी रह गई है।