- इंटर स्टेट एमडी ड्रग्स गिरोह को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - रास्थान से खरीदा था ड्रग्स, कितने शहरो में फैला है नेटवर्क, जॉच में होगा खुलासा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी क्राइम ब्रांच भोपाल ने एमडी ड्रग्स की अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े गिरोह के नेटवर्क का राजफाश करते हुए 3 तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, चार पहिया वाहन, दो बाइक, चार मोबाईल और इलेक्ट्रानिक कांटा सहित करीब 50 लाख का माल जप्त किया है। आरोपी यह नशीला पदार्थ राजस्थान से तस्करी कर भोपाल लेकर आये थे। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की शाहजहांनाबाद इलाके के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में दो सदिंग्ध व्यक्ति काले रंग की बाइक से एमडी ड्रग्स लेकर आने वाले हैं। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर दोनो सदंहियो को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उनही पहचान अफजल खॉन पिता स्व. निजाम खॉन (32) निवासी सात दुकान देवकी नगर, थाना निशातपुरा भोपाल और किफायतुल्लाह खॉन पिता मुस्तफा (51) निवासी वार्ड नं.18 छावनी मस्जिद के पास, आगर मालवा के रुप में हुई। तलाशी लेने पर अफजल के पास से 22.45 ग्राम एमडी ड्रग्स, मोबाइल मिला। पुलिस ने उसकी मोटरसायकिल को भी जप्त किया है। वहीं दूसरे आरोपी किफायतुल्लाह के पास से 31.21 ग्राम एमडी पाउडर, दो मोबाइल, अल्टो कार और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा जप्त किया गया। * दोस्त से खरीदता था एमडी ड्रग्स, उसके जेल जाने पर उसके ससुर से लेने लगा * आगर मालवा से डिलेवरी देने आया था ससूर गिरफ्तार आरोपी अफजल ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी कई बार अपने दोस्त अरबाज से एमडी पाउडर खरीद चुका है। अरबाज के जेल जाने के बाद उसने अरबाज के ससुर किफायतुल्लाह से 22 ग्राम एमडी खरीदी थी। वहीं पूछताछ में दूसरे आरोपी किफायतुल्लाह ने खुलासा किया कि उसका दामाद अरबाज वर्तमान में इंदौर जेल में बंद है, वह एमडी पाउडर बेचता था। उसके मोबाइल से आये ऑनलाइन पैसों के आधार पर वो डिलेवरी देने के लिये भोपाल आया था। भोपाल में उसने मंजूर निवासी इमामी गेट थाना शाहजहांनाबाद भोपाल को 3 ग्राम और अफजल को 22 ग्राम एमडी डिलेवर की है। किफायतुल्लाह ने आगे बताया की वह 56.96 ग्राम एमडी ड्रग्स राजस्थान से लेकर आया था। उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने मंजूर पिता मेहबूब (37) निवासी इमामी गेट, शाहजहांनाबाद को भी घेराबंदी कर बाबे अली ग्राउंड के पास से धर दबोचा। उससके पास से 3.30 ग्राम एमडी पाउडर, मोबाईल और बाइक जप्त की गई है। अधिकारियो ने बताया की ड्रग्स की डिलेवरी देने आगर मालवा से भोपाल आया मुख्य आरोपी किफायतुल्लाह वहीं पर चिकन की दुकान चलाता है। दूसरा आरोपी अफजल फोटो एलबम बनाने का काम करता है, और मंजूर रेपिडो चालक है। तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मामला कायम कर पुलिस यह जानकारी जुटा रही है की भोपाल में रहने वाले आरोपी ड्रग्स खरीदकर कहॉ-कहॉ खपाते थे, और इस नेटवर्क में उनके साथ और कौन शामिल है। जुनेद / 20 सितंबर