- कंप्यूटर बाबा 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से शुरू करेंगे गौमाता न्याय यात्रा - कंप्यूटर बाबा का आरोप गौवंश सड़कों पर मरने को मजबूर और सरकार के पास कोई योजना नहीं शिवपुरी (ईएमएस)।शिवपुरी में शनिवार को कंप्यूटर बाबा का आगमन हुआ। इस दौरान कंप्यूटर बाबा का शिवपुरी में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा में कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में गौवंश सड़कों पर मरने को मजबूर है और सरकार के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बारे में कहा कि वह गौमाता को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। कंप्यूटर बाबा ने बताया कि आने वाली 7 अक्टूबर से गौमाता न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा 7 अक्टूबर से नर्मदा पुरम से प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास भोपाल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री से गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दें- शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा में कंप्यूटर बाबा ने दावा किया कि इस यात्रा में एक लाख से अधिक गौमाता शामिल होंगी, जो भोपाल की सड़कों से होकर सीधे सीएम हाउस तक जाएंगी। यहां मुख्यमंत्री से गौमाता को राज्यमाता का दर्जा देने और गौ अभ्यारण बनाने की मांग की जाएगी। बाबा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो सभी गौवंश सीएम हाउस के भीतर रहेंगे। बाबा ने दुकानदारों से चंदा एकत्रित किया- इस दौरान बाबा ने शिवपुरी की सड़कों पर दानपात्र लेकर दुकानदारों से गौमाता की सेवा हेतु चंदा एकत्र किया। बाबा ने कहा कि गौमाता के लिए कोई सफल योजना नहीं बनाई गई है। उन्होंने कटाक्ष किया, गौमाता वोट नहीं देती, इसलिए उनकी यह हालत है। सरकार प्रतिदिन केवल 20 रुपए देती है, जबकि इसे 50 या 100 रुपए किया जाना चाहिए था। बाबा ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन राजनीति से ऊपर है। साधु-संत, किसान, युवा और गोरक्षक यात्रा में शामिल होंगे। रंजीत गुप्ता, 20 सितम्बर, 2025