राज्य
20-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। तुलसी नगर में स्थित अनन्तेश्वर धाम और सरस्वती धाम में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह उत्सव 22 सितंबर से पूर्ण श्रद्धा, धार्मिक आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। अनन्तेश्वर धाम स्थित मां अम्बे मंदिर और सरस्वती धाम स्थित मां सरस्वती मंदिर में पंडित प्रेमनारायण पंचोली और पंडित हरिओम मंडलोई के निर्देशन में 22 सितंबर को शुभ मुहूर्त में घटस्थापना वैदिक रीति से की जाएगी। कलश स्थापना के दिन से ही प्रतिदिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। सुबह और शाम को विशेष आरती भी की जाएगी। महोत्सव के दौरान, महाअष्टमी पर विशेष पूजा और कन्या भोजन का आयोजन होगा, जबकि महानवमी के दिन हवन किया जाएगा। तुलसी नगर की मातृ शक्तियों द्वारा दोनों धर्मस्थलों पर गरबे का आयोजन भी होगा, जो संध्या 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। इस पावन अवसर पर तुलसी नगर ही नहीं, बल्कि निपानिया और पिपलियाकुमार सहित पूरे शहर से श्रद्धालु मां अम्बे और मां सरस्वती के दर्शन, पूजा और अर्चना के लिए उमड़ेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्षद संगीता महेश जोशी और पार्षद प्रतिनिधि राकेश जायसवाल की देखरेख में धर्मस्थलों की विशेष साफ-सफाई और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। प्रकाश/20 सितम्बर 2025