इन्दौर (ईएमएस) पुलिस कमिश्नर के शहर में नो एंट्री का शत प्रतिशत पालन के आदेशानुसार छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान चला रेलवे स्टेशन, सरदार पटेल ब्रिज के नीचे, सरवटे बस स्टैंड के आसपास खड़े भारी व हलके 14 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। एडिशनल डीसीपी जोन-3 रामसनेही मिश्रा के आदेशानुसार एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह की उपस्थिति व थाना प्रभारी संजू काम्बले के निर्देशन में चले इस अभियान के तहत नो पार्किंग में खड़े 12 भारी व 2 हलके वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6800 रुपए वसूले गए। इस दौरान तुषार सिंह (एसीपी संयोगितागंज), थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली संजू काम्बले सहित थाने का बल भी उपस्थित रहा। आनन्द पुरोहित/ 20 सितंबर 2025