बालाघाट (ईएमएस). आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले में चयनित ग्रामों में 20 कलस्टर गठित किये गये है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट शकुंतला डामोर द्वारा कलस्टर प्रभारियों की बैठक लेकर ग्राम स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बैहर में आयोजित की गई। जिसके बाद विकासखंड बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा में संचालित विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों एवं अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम स्तरीय कार्ययोजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को किया जाना है, जिसके लिए समस्त विभागीय प्राचार्य, अधीक्षकगण को आवश्यक सहयोग किये जाने एवं ग्राम स्तरीय गतिविधियों में सम्मिलित रहने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक के पश्चात जितेन्द्र आर्मो ग्राम भेलवाटोला (करमसरा) का अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर शकुंतला डामोर सहायक आयुक्त के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं उपहार से सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त के द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय में प्रवेशित विद्यार्थियों की जानकारी ली गई। विकासखंड अधिकारी विकासखंड बिरसा के द्वारा बताया गया कि विकासखंड बिरसा अंतर्गत बायोलॉजी विषय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानेगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचनारी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पल्हेरा में 100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिस पर प्राचार्य विनोद वासनिक, प्राचार्य दिलीप सिंह उइके एवं प्राचार्य केके पारधी की सराहना की गई। सहायक आयुक्त ने आने वाले सत्र में 500 बच्चों को गणित और विज्ञान दिलाने का सभी प्राचार्य एवं अधीक्षको को लक्ष्य दिया गया। विभागीय अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि छात्रावास, आश्रम शालाओं में स्वीकृत सीटों के विरूद्ध शत प्रतिशत सीटे भरी रहे तथा संस्थाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायें, जिससे कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। भानेश साकुरे / 21 सितंबर 2025