- आरोपी अपना हुलिया बदलकर आनंदपुर ट्रस्ट ईदगाह हिल्स मे काट रहा था फरारी भोपाल (ईएमएस)। शहर में शरीर संबंधी ,सम्पत्ति संबंधी घटित अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित कर कार्यवाही हेतु आरोपियो की धरपकड सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए करीब ढाई वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 23.05.23 को आवेदक अभिषेक माथुर पिता शिशुपाल माथुर उम्र 24 साल नि. गंगेश्वर कालोनी कासगंज उ.प्र. द्वारा अनावेदक राजेश मोदी के विरुद्ध शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के संबंध मे आवेदन पेश करने पर अपराध क्रमांक 505/23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस कार्यवाहीः- प्रकरण मे आरोपी राजेश मोदी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी तलास हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल द्वारा 3000/- रूपये ईनाम की उदघोषणा की गई थी । आरोपी द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिए अपना हुलिया बदल कर जबलपुर,नागपुर,नूरपुर,,गुना आदि स्थानो पर फरारी काट रहा था । आरोपी की तलास हेतु तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया । आरोपी की तलास दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण किया एवं मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हनुमानगंज थाने के 420 भादवि का फरार आरोपी अपना हुलिया बदलकर आनंदपुर ट्रस्ट ईदगाह हिल्स मे फरारी काट रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर सूचना स्थल ईदगाहहिल्स पहुचकर आरोपी राजेश मोदी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी राजेश मोदी को अपराध सदर मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया है । गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः- राजेश कुमार मोदी पिता धनीराम मोदी उम्र 53 साल निवासी ई 27 सिगमा कालोनी,राधाकृष्ण मंदिर के पास,थाना बारेला जबलपुर हाल पता श्रीआनंदपुर ट्रस्ट,ईदगाह हिल्स भोपाल। भूमिका - वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि विवेक शर्मा , आरक्षक 3417 आशीष वर्मा ,आरक्षक 1574 सलमान खान, आर 3485 जितेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही है । जुनैद / हरि / 21 सितम्बर, 2025