क्षेत्रीय
21-Sep-2025


01 किलो 842 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त एक आरोपी गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। पुलिस आयुक्त,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी तलैया निरीक्षक दीपक डहेरिया के द्वारा दिनांक 20.09.25 को टीम गठित कर थाना तलैया क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपी नीलेश संकत पिता भगत संकत उम्र 24 साल पता इतवारा कलारी के पास थाना तलैया भोपाल के कब्जे से कुल 01 किलो 842 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 27000/- रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना तलैया में अप.क्र. 295/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपी:- नीलेश संकत पिता भगत संकत उम्र 24 साल पता इतवारा कलारी के पास थाना तलैया भोपाल आरोपी से जप्त गांजा - अवैध मादक पदार्थ 1.842 ग्राम गांजा कीमती - 27000/-रू के लगभग । सराहनीय भूमिका सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक डहेरिया, उनि. कमलेश रैकवार, उनि. वाय.एस. मांझी, प्रआर. 3645 पुष्पेन्द्र ठाकुर, प्रआर. 2010 नसीम खान, प्रआर. 332 नवीन सूर्यवंशी आर. 3565 सुरेन्द्र गुर्जर, आर. 2556 पवन तिवारी, आर. 986 धर्मेन्द्र रघुवंशी, आर. 2686 अतुल रैकवार, आर.3455 कमलेश परमार, आर. 3783 नीरज सिंह कुश्वाहा, आर. 3486 विजय शर्मा, आर. 4405 प्रीतम, आर. 3812 जयदीप कुशवाहा, म.आर. 4515 शालनी, म.आर. 121 अंतिना भँवर की सराहनीय भूमिका रही। जुनैद / हरि / 21 सितम्बर, 2025