:: अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने के सख्त निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने रविवार को अपने औचक निरीक्षण के बाद निर्माणाधीन भवनों के सामने अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की सुविधा और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सभी भवनों का फ्रंट एरिया पूरी तरह से खाली रहना चाहिए और वहाँ किसी भी तरह का अवैध निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुक्त का यह निर्देश तब आया, जब उन्होंने पाया कि कई निर्माण स्थलों पर बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर फैला हुआ है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने भवन अधिकारियों और निरीक्षकों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा। अग्रवाल नगर में सड़क किनारे बने चौकीदार के शेड और सपना-संगीता रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों में हुए अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए गए। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर निर्माणाधीन भवन में पर्याप्त पार्किंग और खुला क्षेत्र हो। अपने दौरे में, आयुक्त ने रीजनल पार्क का भी निरीक्षण किया, जहाँ सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने दरोगा मंगल चौहान को फटकार लगाई। जानकी नगर स्थित एक उद्यान में उन्होंने पत्थर की कुर्सियों की चौड़ाई कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आईटी चौराहा स्थित जीटीएस (गारबेज ट्रांसफर स्टेशन) का भी निरीक्षण किया और ग्रीन वेस्ट को हटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। यह कार्रवाई शहर के व्यवस्थित विकास और आम जनता के लिए सुविधाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025