21-Sep-2025
...


:: महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन; 5000 से अधिक समाजबंधु हुए शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र की मेजबानी में रविवार शाम पितृपुरुष महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया। यह यात्रा यशवंत निवास रोड स्थित राणी सती दादी मंदिर से शुरू होकर मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम तक पहुँची। बैंडबाजों, ढोल-धमाकों और शहनाईवादन के बीच, 50 से अधिक कॉलोनियों के पाँच हजार से अधिक समाजबंधु पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। यात्रा के मुख्य आकर्षणों में महाराजा अग्रसेन का सुसज्जित रथ और कुलदेवी महालक्ष्मी की पालकी रही। एक रथ पर सवार कुलदेवी महालक्ष्मी द्वारा रास्ते भर बरकती सिक्कों की वर्षा की गई, जिससे लोगों में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। :: जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत :: कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह मंच लगाकर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंगलकलश लिए महिलाओं, ध्वजारोही घुड़सवार बालक-बालिकाओं और फैंसी ड्रेस में सजे बच्चों ने यात्रा की शोभा बढ़ाई। इस बार पाटनीपुरा में पुल निर्माण के कारण यात्रा का मार्ग बदला गया था। संगठन के प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल, संयोजक गणेश गोयल और अजय गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने यात्रा का नेतृत्व किया। केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल और अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अतिथि के रूप में भाग लिया। :: अग्रसेन धाम में हुआ समापन :: करीब पाँच हजार समाजबंधुओं का यह विशाल काफिला अग्रसेन धाम पहुँचने पर समाप्त हुआ। यहाँ महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी का पूजन किया गया। इसके बाद भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और स्नेहभोज का आयोजन हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। सोमवार को सभी समाजबंधु राजबाड़ा से निकलने वाले केंद्रीय समिति के जुलूस में भी शामिल होंगे। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र की शोभायात्रा का दृश्य।