:: 25 स्वागत मंचों से होगा पितृपुरुष एवं कुलदेवी का पूजन; 70 हजार वर्गफुट में बना वॉटरप्रूफ पंडाल :: :: महाराजा अग्रसेन के रथ को पुरुष एवं महालक्ष्मी के रथ को मातृशक्ति हाथों से खीचेंगे :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के 130 अग्रवाल संगठनों की प्रतिनिधि संस्था, श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार, 22 सितंबर को एक भव्य जुलूस का आयोजन किया जाएगा। यह जुलूस शाम 5 बजे राजबाड़ा चौक से शुरू होकर जेल रोड स्थित चिमनबाग मैदान तक जाएगा। इस विशाल जुलूस में पितृपुरुष महाराजा अग्रसेन के सुसज्जित रथ को पुरुष अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगे, जबकि कुलदेवी महालक्ष्मी की पालकी को मातृशक्ति अपने हाथों से खींचेंगी। रास्ते में 25 स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत मंच लगाए जाएंगे, जहाँ महाराजा अग्रसेन और महालक्ष्मी का पूजन कर समाजबंधुओं का स्वागत किया जाएगा। जुलूस में गरबा और भजन मंडलियां, झांझ-मंजीरा पार्टी, बैंड दल, पंजाबी ढोल और हनुमान ढोल सहित अनेक वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी। महिलाएं केसरी परिधान में मंगल कलश धारण कर चलेंगी, जबकि पुरुष श्वेत धोती-कुर्ता या पायजामा में शामिल होंगे। जुलूस के दौरान महिलाओं के लिए श्रृंगार स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी, जिनके पुरस्कार चिमनबाग मैदान में दिए जाएंगे। केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल और अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में जुलूस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चिमनबाग मैदान में 70 हजार वर्गफुट क्षेत्र में एक वॉटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है, जहाँ महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी का भव्य दरबार सजाया जाएगा। यहाँ महाआरती और भगवान श्रीनाथ को छप्पन भोग भी समर्पित किए जाएंगे। चिमनबाग मैदान पर लगभग 15 हजार समाजबंधुओं के लिए स्नेहभोज और फलाहार का प्रबंध किया गया है। भोजनशाला की शुरुआत आज सुबह अन्नपूर्णा आश्रम के पं. शालीग्राम शास्त्री और पं. श्याम शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भट्टी पूजन के साथ हुई। भोजन के लिए महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जहाँ वे टेबल-कुर्सी पर बैठकर भोजन ग्रहण करेंगे। इस बार भी जुलूस के अंत में सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एक वाहन में सफाईकर्मी और उनके संसाधन साथ चलेंगे, ताकि हाथों-हाथ जुलूस मार्ग की सफाई की जा सके। :: सुबह अग्रसेन प्रतिमा का पूजन :: जयंती समारोह के उपलक्ष्य में, सोमवार सुबह 9 बजे नवलखा स्थित अग्रसेन प्रतिमा स्थल पर केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल और अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण और दुग्धाभिषेक किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि भी अपने पितृपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा चिमनबाग मैदान पर अन्नपूर्णा आश्रम के विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भोजनशाला में भट्टी का पूजन करते केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्षगण।