21-Sep-2025
...


:: 30 से अधिक कॉलोनियों के अग्रबंधु हुए शामिल; प्रतिभाओं का सम्मान भी हुआ :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज पश्चिम क्षेत्र की मेजबानी में, बिजासन रोड स्थित अखंड धाम से पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर तक एक दिव्य अग्रसेन माधवी पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में 30 से अधिक कॉलोनियों के अग्रवाल बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, पार्षद संध्या यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। संगठन के प्रमुख संरक्षक जगदीश बाबाश्री, मार्गदर्शक किशोर गोयल और संयोजक नितिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह यात्रा अखंड धाम से प्रारंभ होकर विंध्यांचल नगर, रामचंद्र नगर, सांई गंगोत्री कॉलोनी और हुकमचंद कॉलोनी से होते हुए श्रीराम मंदिर पहुँची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच लगाए गए थे, जहाँ अग्रवाल परिवारों और विकास समितियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। पालकी यात्रा के समापन के बाद पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर में एक सामाजिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। समारोह में कक्षा 8वीं से 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के बच्चों का सम्मान किया गया, जिसका सौजन्य सतीश और कुसुम बंसल ने किया। अंत में नितिन गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/21 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। अग्रवाल समाज पश्चिम क्षेत्र द्वारा आयोजित अग्रसेन माधवी पालकी यात्रा का शुभारंभ करते अतिथि।