-महासचिव गुतेरस ने की सैन्य तनाव पर चिंता व्यक्त न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने यमन में बढ़ते सैन्य तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा किए गए जारी बयान में कहा गया, कि श्री गुतेरस क्षेत्र में हिंसा और तनाव के विस्तार की आशंका को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान हर परिस्थिति में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दरअसल, यमन में लगातार संघर्ष जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने इस्रायल के ऐलात शहर को ड्रोन से निशाना बनाया था। इस हमले में 20 लोग घायल हो गए थे। इसके जवाब में गुरुवार को इस्रायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया। इन हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि हिंसा का यह चक्र न केवल दोनों पक्षों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है। दुजारिक ने कहा कि महासचिव ने सभी पक्षों को याद दिलाया है कि किसी भी संघर्ष में नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन अनिवार्य है। महासचिव की शांति कायम करने वाली इस अपील का समर्थन करते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह टकराव और बढ़ा तो इससे पश्चिम एशिया में अस्थिरता और गहराएगी। संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने और शांति बहाल करने के प्रयास तेज करने की अपील की है। हिदायत/ईएमएस 28सितंबर25