राज्य
01-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका थाना गार्डन इलाके में दसवीं कक्षा की छात्रा द्वारा बीती सुबह अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। बताया गया है कि किशोरी की मॉ की तबीयत खराब चल रही थी, जिसे लेकर वह काफी मानसिक तनाव में रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली नंदनी साहू (16) दसंवी कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता नगर निगम में ड्राइवर हैं। बताया गया है कि बुधवार की सुबह पिता ड्यूटी पर गए हुए थे, वहीं मॉ आरती में शामिल होने गई थीं। इस दौरान घर में अकेली रही नंदनी ने मां की साड़ी से फंदा बनाने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कारणो की शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है, कि किशोरी मां का मानसिक रुप से बीमार चल रही है। उसका दिमागी संतुलन बीते कुछ महीनों से बिगड़ा हुआ था, जिसका परिवार इलाज करा रहा था। अपनी मां की बीमारी को लेकर नंदनी काफी परेशान और डिप्रेशन में रहती थी। वह अक्सर पिता से पूछती थी, कि मां कब ठीक होंगी। छानबीन के दौरान पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी थी। जुनेद / 1 अक्टूबर