राज्य
11-Oct-2025
...


- अवैध तरीके से खेती की जमीन पर काटे जा रहे है - प्लॉट, जारी नोटिस का नहीं दे सके जवाब भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल जिले में कॉलोनाइजरों द्वारा किसानों के साथ मिलकर एग्रीकल्चर लैंड (कृषि भूमी ) की जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनियां काटकर प्लाट बेचे जा रहे हैं। अब इनके खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इन सभी कॉलोनाइजरों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर कॉलोनी काटने और प्लॉटिंग करने सबंधी परमीशन के दस्तावेज मांगे गए लेकिन संबधित किसान और बिल्डर इन जमीनो की लैंड डायवर्जन या भवन अनुज्ञा सहित अन्य कोई भी अनुमति के कागजात कलेक्टर न्यायालय में पेश नहीं कर सके। सूत्रो के अनुसार ऐसे में अब इन सभी अवैध कॉलोनियों को काटने वाले बिल्डर, किसान अन्य सहित करीब 113 लोगों पर मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही। सूत्र बताते है की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर न्यायालय द्वारा इनकी सूची बनाकर एसडीएम को सौपतें हुए इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कई बिल्डर शहर के आसपास स्थित कृषि जमीनों के मालिक किसानों के साथ सौदेबाजी कर बिना किसी अनुमति के अवैध कॉलोनिया काटकर प्लाट बेच रहे हैं। इनमें किसी तरह की कोई अनुमति न लेते हुए खरीदने वाले को एक रजिस्ट्री करा दी जाती है। लेकिन इसके बाद जब प्लॉट खरीदने वाला मूलभूत सुविधॉओ जैसै बिजली, पानी, सड़क, सीवेज सहित के लिए सरकारी कार्यायल पहुचंता है, तब उसे सच्चाई पता चलती है, और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ते हैं। ऐसे लगातार बढ़ रहे मामलो और मिल रही शिकायतो के चलते कलेक्टर ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हुजूर, कोलार तहसील, गोविंदपुरा वृत्त के एसडीएम और तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए थे। मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सख्त कार्यवाही करने के मूड में है, उनका कहना है कि यदि संबधित एसडीएम ने कार्यवाही के लिये दिये गये निर्देशो का पालन नहीं किया तो उनसे जवाब-तलब किया जायेगा। जुनेद / 11 अक्टूबर