राज्य
29-Oct-2025
...


- फूड डिलीवरी बॉक्स से 339 पाव अवैध शराब की बोतल बरामद जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर में पुलिस ने एक अनोखे तरीके से चल रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। मामला रांझी थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक फूड डिलीवरी बॉय बनकर शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने जब युवक को रोका और जांच की, तो उसके फूड कंटेनर से 339 पाव अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं। आरोपी युवक स्विगी की यूनिफॉर्म पहनकर शराब की सप्लाई कर रहा था, जिससे किसी को शक न हो सके। रांझी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया और वाहन से शराब की पूरी खेप ज़ब्त कर ली। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन इलाकों में शराब की सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-सा गिरोह काम कर रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से इस तरीके से शराब सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब को होम डिलीवरी के बहाने ग्राहकों तक पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। अजय पाठक/ईएमएस 29 अक्टूबर 2025