- तीन बीघा जमीन गिरवी रखकर लिया कर्ज - छत्तीसगढ़ से लाइ गई थी दुल्हन छतरपुर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने शादी के नाम पर चल रहे मानव तस्करी और धोखाधड़ी के घिनौने जाल को उजागर किया है। एक बेहद गरीब परिवार को अपने बेटे की शादी के लिए 50,000 में लड़की खरीदने के बाद पता चला कि उन्हें लड़की नहीं बल्कि एक किन्नर बेचा गया था। छतरपुर निवासी शुकरू अहिरवार ने बताया कि उनका परिवार अत्यंत गरीब है और मजदूरी पर निर्भर है। उन्होंने अपने छोटे बेटे की शादी कराने की इच्छा से यह कदम उठाया। शुकरू के रिश्तेदारों ने पार्टी को बीच में लाकर आश्वासन दिया कि वे 50,000 में उनके बेटे के लिए दुल्हन ढूंढकर लाएंगे। घर में पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने शादी के खर्च के लिए तीन बीघा जमीन गिरवी रखकर कर्ज लिया। छत्तीसगढ़ से उनके बेटे के लिए दुल्हन लाई गई। 50,000 खरीदने में और शादी में करीब 80,000 यानी कुल मिलाकर 1.30 लाख खर्च हो गए। रिपोर्टों के अनुसार दुल्हन के किन्नर होने की सच्चाई शादी के कुछ ही दिनों बाद सामने आई। शुरुआत में लाई गई नाबालिग लड़की (जैसा कि उन्हें बताया गया) अपने घर वापस जाने की जिद करने लगी और एक दिन, तब वह रात भर पहाड़ में छिपकर रही। कथित तौर पर सुहागरात पर ही दूल्हे को पता चल गया कि उसकी शादी किन्नर से हुई है। इस धोखे के खुलासे के बाद वहीं लोग परिवार को जांच के लिए अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता और कानूनी पहलू को देखकर पुलिस को बुला लिया जिसके बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ। हालांकि बदनामी और गरीब परिवार की दुर्दशा के कारण बाद में यह मामला शांत हो गया।