राज्य
29-Oct-2025
...


कटनी (ईएमएस)। कटनी शहर में बुधवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और इनकम टैक्स विभाग की अचानक सक्रियता ने हलचल मचा दी। सूत्रों के अनुसार, दोनों एजेंसियां दिनभर शहर में सक्रिय रहीं और कई स्थानों पर पूछताछ एवं तलाशी की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई एक बड़े राजनेता और खनन कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर केंद्रित रही। ईडी और इनकम टैक्स टीम ने दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए कटनी में कई घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार इस मामले में जबलपुर और भोपाल में भी छापेमारी हुई। जबलपुर से खनन कारोबारी के चार्टर्ड अकाउंटेंट और भोपाल से उनके करीबी रिश्तेदार को हिरासत में लेने की खबर है। हालांकि ईडी और इनकम टैक्स विभाग ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। शहर में ईडी और आयकर की कार्यवाही लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। सूत्रों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में ईडी की बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है, जो प्रदेश के राजनीतिक और कारोबारी हलकों में भारी हलचल पैदा कर सकती है।