रायपुर(ईएमएस)। रायपुर साइंस कॉलेज के हॉस्टल में बाहरी युवकों ने घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों पर हमला किया, जिससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद छात्र आधी रात सरस्वती नगर थाने का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और गुंडई करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, रायपुर साइंस कॉलेज में राज्य के कोने-कोने से आने वाले होनहार छात्र पढ़ाई करते हैं। इस तरह की घटना होने से छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल व्यवस्थाओं पर सवाल उठना स्वाभाविक है। मंत्री तक इस घटना की जानकारी पहुंच गई है और सुरक्षा के उपायों को लेकर जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 अक्टूबर 2025