भोपाल(ईएमएस)। दिलीप बिल्डकॉन और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर भोपाल में आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह सर्चिंग की कार्रवाई की। पंजाब के अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम ने भोपाल में दो स्थानो पर दस्तावेजों खंगाले। कार्रवाई के दौरान दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर भी सर्चिंग की गई। सूत्रो के मुताबिक शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी के चलते आयकर विभाग ने यह कार्यवाही की है। अमृतसर की आईटी टीम ने एमपी एसएएफ की मदद ली है। लोकल पुलिस या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को नहीं बुलाया है। दिलीप बिल्डकॉन को हाल ही में केरल, गुरुग्राम मेट्रो का काम मिला है। भोपाल मेट्रो के लिए ठेका पहले से ही इस कंपनी के पास है। एमपी में 25 हजार करोड़ का सोलर एनर्जी का काम भी कंपनी कर रही है। बताया गया है कि कंपनी द्वारा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की राशि का उपयोग दूसरे कामों में करती है। इसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है। अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अफसरों को साथ नहीं लिया है। जानकारी के अनुसार करीब 10 साल पहले भी आयकर विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर कार्रवाई की थी, तब करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। जुनेद / 13 अक्टूबर