भोपाल(ईएमएस)। एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) भोपाल की ओर से सोमवार को “संविधान जागरूकता अभियान”के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुदा कॉम्प्लेक्स, बाग दिलकुशा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के सीनीयर एडवोकेट सैयद साजिद अली, मोहसिन अली खान (सोशल एक्टिविस्ट), सैयद जावेद अख्तर (सचिव, एपीसीआर मध्यप्रदेश) और डॉ. शाहिद अली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एपीसीआर भोपाल की और से डॉक्टर फजलुर्रहमान ने पिछले 1 साल में हेट स्पीच और मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए एपीसीआर भोपाल यूनिट द्वारा किया गए प्रयासों के बारे में लोगों को बताया। एपीसीआर मध्यप्रदेश के सेक्रेटरी सैयद जावेद अख्तर ने पिछले एक साल में एपीसीआर द्वारा मध्यप्रदेश में लोगों को मुकदमे में दी गई कानूनी सहायता, आरटीआई वर्कशॉप, पैरालीगेल वर्कशॉप समेत सभी कार्यों की जानकारी दी। सीनीयर अधिवक्ता सैयद साजिद अली ने मौजूद लोगो को यह जानकारी दी की उनके द्वारा कैसे संविधान और कानूनी दायरे में रहकर नागरिकों के अधिकार और हितों की सुरक्षा की जा सकती है। इस कार्यक्रम का आयोजन एपीसीआर भोपाल की टीम द्वारा किया गया। जिसमें करीब 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए संविधान तथा नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के संकल्प को दोहराया। इस मौके पर एपीसीआर के पदाधिकारियों ने कहा कि संविधान के मूल सिद्धांतों और नागरिक अधिकारों की जानकारी ही एक सशक्त और जागरूक समाज की नींव है। कार्यक्रम का संचालन APCR भोपाल के उपाध्यक्ष डॉक्टर फजलुर्रहमान ने किया। कार्यक्रम में APCR भोपाल के अध्यक्ष ज़ुबैर इलाही, सेक्रेटरी अली अशरफ, ज्वाइंट सेक्रेटरी सदस्य अब्दुल वाहिद खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी मुहम्मद शारिक और कोषाध्यक्ष मारूफ अहमद खान समेत सभी सदस्यों और सहयोगियों ने हिस्सा लिया। जुनेद / 13 अक्टूबर